कोरबा – जिले के कुसमुंडा परियोजना के महाप्रबंधक खनन कार्यालय में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक खनन पार्थ मुखर्जी ने शिरकत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र पर माल्या अर्पण करने के उपरांत ध्वजारोहण किया। महाप्रबंधक ने कामगारों को संबोधित करते हुए कंपनी के मुखिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेमसागर मिश्रा के द्वारा जारी किए गए संदेश का जिक्र करते हुए उस बात की याद दिलाई जिसमें महाभारत के अर्जुन का मिसाल दिया गया है और कहा है हमारे पास उत्पादन वर्ष के 65 दिन शेष रह गए है और प्रत्येक कामगार को अपने अपने कार्यक्षेत्र के लक्ष्य को भेदने के लिए वचनबद्ध और एकजुट होना पड़ेगा तब सफलता हमारे कदम चूमेगी।

श्री मुखर्जी ने कहा कि कुसमुंडा क्षेत्र इस वर्ष विषम और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रही है जिसकी एक प्रमुख कारण पर्यावरण स्वीकृति भी थी जिसे माह दिसंबर में हासिल किया जा चुका है जिससे हमारे खदान का क्षेत्रफल बढ़ाने में सहयोग मिलेगा साथ ही श्री मुखर्जी ने एक जानकारी को साझा करते हुए गर्व महसूस करने की बात कही कि भारत सरकार ने कुसमुंडा क्षेत्र को विश्व के सबसे बड़े खदानों में जगह देते हुए 75 मिलियन का पीआर की स्वीकृति प्रदान की गई है जो प्रबंधन और कामगारों के लिए गौरव की बात है जिसे हम आने वाले समय में बखूबी हासिल करेंगे

और कुसमुंडा क्षेत्र का परचम लहराएंगे। पर्यावरण स्वीकृति, जमीन की कमी, और अतिवर्षा का होना जैसे कारणों से उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बावजूद इसके जहां अगस्त माह में केवल 7000 से 15000 टन प्रतिदिन का उत्पादन था वही आज कामगारों के मेहनत और एकजुटता का परिणाम है कि प्रतिदिन डेढ़ लाख टन उत्पादन किया जा रहा है और हमारा प्रयास 2.5 लाख टन प्रतिदिन करने का है जिससे कुसमुंडा क्षेत्र 31 मार्च तक एक सम्मानजनक जगह पर रहे। महाप्रबंधक ने अपने कामगारों को आश्वस्त किया कि परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उन सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध की जाएगी जिसके वो हकदार है।

अपने वाचन के अंत में श्री मुखर्जी ने आने वाले वित्तीय वर्ष में उत्तम से सर्वोत्तम की और वाले कहावत को अमल करने और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को मुंह मीठा करवाया गया और इस महापर्व की बधाई दी गई। इस पोर कार्यक्रम का संचाला वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) सुधा भूषण शिंदे द्वारा की गई l