कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। इस बार महापौर की कुर्सी के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें मालती किन्नर भी शामिल हैं।

किन्हें क्या मिला चुनाव चिन्ह

राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को उनके परंपरागत चुनाव चिन्ह मिले हैं। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अपने अधिकृत चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।

मालती किन्नर की नई पहल

चुनावी मैदान में इस बार मालती किन्नर भी हैं, जिन्होंने ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके अनुसार, समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों की आवाज बुलंद करना उनका मुख्य उद्देश्य है।।

कड़ी टक्कर की संभावना

महापौर चुनाव को लेकर कोरबा में जबरदस्त सरगर्मी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। मतदाता इस बार विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।