रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी सरगर्मी तेज है, वहीं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जनपद पंचायत धरसीवां क्षेत्र क्रमांक 24 से जनपद सदस्य पद के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए क्षेत्र की जनता कूद पड़े हैं और उनके पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. सिखा तामेश निर्मलकर को जगह जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है, लगता है जनता उन्हें इस बार अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आतुर है।चुनाव संचालन संभाल रहे नीरज निर्मलकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद सदस्य सिखा तामेश निर्मलकर के पक्ष में प्रचार प्रसार करने आए हैं,

जहां क्षेत्र की जनताओं में भी काफी उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि निश्चित ही यह चुनाव हमारे पक्ष है और रहेगा। उन्होंने कहा कि हम अवश्य ही यह चुनाव जीतेंगे और क्षेत्र की विकास में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेंगे।जनपद सदस्य प्रत्याशी सिखा तामेश निर्मलकर ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि हमनें पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा है, अब जनता के बीच जाकर

जनसहयोग माँग रहे हैं।

श्रीमती निर्मलकर ने कहा कि हम पूरी तरह संकल्पित होकर क्षेत्र की विकास हेतु काम करेंगे।श्रीमती सिखा तामेश निर्मलकर,ग्राम धरमपुरा रायपुर के प्रतिष्ठित परिवार से है।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम चरण 17 फरवरी, द्वितीय चरण 20, एवं तृतीय चरण 23 फरवरी को मतदान होगा। जिसे लेकर प्रत्याशियों एवं नेताओं ने दिन-रात एक कर दिया है, निरंतर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।