कोरबा : खरसिया से एक साल पहले लापता हुई 70 वर्षीय मेमबाई को उनके परिवार ने कोरबा के वृद्धाश्रम में खोज लिया है। मेमबाई अपनी बेटी के घर जाने के लिए अकेले ट्रेन में निकली थीं, लेकिन भटककर कोरबा पहुंच गईं।
मेमबाई के बेटे शिवनारायण ने बताया कि एक रिश्तेदार सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए आया था। उसने मेमबाई को पहचान लिया और परिवार को सूचना दी। परिवार ने आश्रम पहुंचकर आरती, फूल और श्रीमाला से मेंमबाई का स्वागत किया।
वृद्धाश्रम के केयरटेकर वीरू यादव ने बताया कि पिछले एक साल से वे मेमबाई की देखभाल कर रहे थे। सर्वमंगला मंदिर के पास स्थित इस आश्रम में वर्तमान में 26 बुजुर्ग रह रहे हैं। इनमें अच्छे घरों से लेकर मध्यम और निम्न वर्ग के लोग शामिल हैं।