कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा थाना क्षेत्र में स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया।

घटना विवरण:

शनिवार रात अज्ञात चोरों ने कटघोरा नगर के उप जेल के पास स्थित सरकारी माध्यमिक शाला का ताला तोड़कर कंप्यूटर सिस्टम, फायर सिलेंडर और स्कूल के बर्तन चोरी कर लिए। अगले दिन, रविवार सुबह, स्थानीय निवासियों ने स्कूल का एक कमरा खुला देखा, जिससे उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल कटघोरा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। संस्था प्रमुख को घटना की जानकारी दी गई और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।विवेचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।