रायपुर : छतीसगढ़ धोबी समाज गनौद परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन भिलाई (आरंग) में दिनांक 8 मार्च शनिवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ निर्मलकर सरपंच भिलाई, अध्यक्षता भैया राम निर्मलकर अध्यक्ष धोबी समाज गनौद, विशिष्ट तुलसी कौशिक निज सचिव मुख्यमंत्री,चूड़ामणि निर्मलकर प्रदेश महासचिव, राजा निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष युवा ,दिनेश निर्मलकर, विनय निर्मलकर पार्षद एवं युवा महासचिव ,महिला अध्यक्ष सीमा निर्मलकर थे।

कार्यक्रम शाम 4 बजे ईष्ट देव की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। अतिथि स्वागत सत्कार के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी चूड़ामणि निर्मलकर ने कहा कि समाज को जागरूक और समाज में व्याप्त कुरीतियों का नाश करना आवश्यक है अब समाज सख्त और सतर्क और सावधान है सभी समाजसेवी समाज के प्रति जागरूक भाव से कार्य कर रहे हैं जल्द धोबी समाज विशेष आयाम स्थापित करेगा।

समाज में एकजुटता से ही हम अपने सामाजिक औऱ राजनैतिक अधिकारों को हासिल कर सकते हैं।युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा निर्मलकर ने कहा किधोबी समाज सदैव समर्पण भाव से कार्य करता आया है। आज समाज जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ रहा है हम सदैव समाज की सोच के पक्षधर हैं। नवनिर्वाचित पार्षद एवं युवा महासचिव विनय निर्मलकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा किसमाज को एकजुट होकर संगठित रहकर आगे बढ़ने की बात कही। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों के प्रति ध्यान देने की बात कही । समाजिक संगठन को मजबूत बनाकर ही हमें अपने राजनीतिक सामाजिक अधिकार मिलेगा। मुख्यमंत्री के निज सचिव तुलसी कौशिक ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए आगे बढ़ने का आव्हान किया।समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को समाजकार्य से जुडने से ही समाज आगे बढ़ेगा। समाजिक लोगों के मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सरपंच नीलकंठ निर्मलकर ने किया।कार्यक्रम के दौरान समाज सुधारक बाबा गाडगे महाराज को भी श्रद्धांजलि दी, उन्हें याद करते हुए उनकी जीवनी पर और उनके मार्गदर्शन पर चलने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही । झेरिया धोबी समाज गनौद परिक्षेत्र के करीब52ग्रामों के सामाजिक लोग उपस्थित थे।