कोरबा – जिले के कुसमुंडा SECL खदान में नियोजित गोदावरी कंपनी में बीते रात तकरीबन 12 बजे मिट्टी लोड कर नीचे उतर ही रहा था, कि सामने डंपर पर जा टकराया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोदावरी कंपनी की गाड़ियों में अब जंग लग रहे हैं, फिर गाड़ियों को चलवाया जा रहा है,

जिससे गाड़ियों में प्रेशर लो की समस्या से ब्रेक नहीं लग पाता, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है, सुरक्षा नियमों में एक नियम यह भी है कि खदान में चल रही गाड़ियों में यदि परेशानी है,तो तत्काल उसमें काम किया जाए, नहीं तो निश्चित ही घटनाएं होती रहेगी, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है, फिलहाल गोदावरी कंपनी के 49 नंबर टीपर खड़ी डंपर से टकराई है, जानकारी के मुताबिक ब्रेक नहीं लगने के कारण यह दुर्घटना हुई ,ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है हल्के चोटें आई है।