रायपुर : राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके में स्थित हरदेव होटल में कमरा नंबर 203 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में जानकारी देते हुए आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली युवक द्वारा रूम ना खोले जाने पर डायल 112 के जवानों को बुलाया गया।

जिनके द्वारा दरवाजा खोलकर देखा गया जिसमें युवक का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा करने के बाद शव को चीरघर भिजवा दिया गया है।