कोरबा – ओडिसा प्रदेश के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर के तर्ज पर जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में भी भव्य मंदिर का निर्माण किया जावेगा। जिसका भूमिपूजन व शिलान्यास 24 मार्च 2025 को जय जगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति वीरंची दास निदेशक कार्मिक, SECL बिलासपुर,सभापति राजीव सिंह महाप्रबंधक, SECL कुसमुण्डा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि एस. के. मोहन्ति, महाप्रबंधक, SECL गेवरा क्षेत्र, दीपक पंड्या, महाप्रबंधक, SÉCL कोरबा क्षेत्र, संजय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, SECL दीपका क्षेत्र,आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल / कल्याण), SECL बिलासपुर, दुर्गा प्रसाद सामल, (का/औ.स गैर अ. स्थापना), शुभांकर परीड़ा, महाप्रबंधक, श्रम शक्ति, SECL बिलासपुर, विप्रा चरण शेट्टी, महाप्रबंधक, CMPF / मानव संसाधन SECL बिलासपुर शामिल होंगे। इस अवसर पर सुबह 8 बजे से पूजा और दोपहर 1:30 बजे से विशाल भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने सभी क्षेत्र वासियों से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।