नर्मदा धाम ग्राम जुनवानी (लिमो) जिला कबीरधाम में निर्मलकर समाज के द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत उपाध्यक्ष, चारों विकासखंड के ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा पंचों का अभिनंदन एवं स्वागत किया सम्मान गया। सर्व प्रथम समाज के महान संत स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी के तैल चित्र में समाज के वरिष्ठजन एवं नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पमाला एवं गुलाल लगाकर पूजा अर्चना किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री शिवकुमार निर्मलकर ने अपने स्वागत भाषण में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मलकर समाज के द्वारा इतिहास में यह प्रथम अवसर है कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों, सेवा निवृत्त कर्मचारी का विदाई समारोह तथा होली मिलन समारोह रखा गया । समाज के स्वजातीय बन्धुओं में भारी उत्साहित होकर दूर दूर से चारों विकास खंड के लोग उपस्थित हुए । यह नवाचार के माध्यम समाज को जागरूक किया जा रहा है। श्री टी.आर. निर्मलकर एवं श्री लखन लाल निर्मलकर ने भी समाज को संबोधित किया।श्री बुधारी राम निर्मलकर सेवा निवृत प्रधान पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस आयोजन से समाज को एक नई दिशा प्राप्त हुआ है इससे समाज जागरूक होगा।इसी प्रकार का कार्यक्रम भविष्य में भी होता रहे ताकि भावी पीढ़ी इसका अनुकरण कर सके । सेवानिवृत्ति कर्मचारी श्री निर्मलकर को समाज के द्वारा सम्मान मिलने से काफी प्रभावित हुए उन्होंने समाज को स्वेच्छा से रू 5051 /- रुपए नगद राशि दिये।नवनिर्वाचित लव निर्मलकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, जेठूराम निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत छीतापार, (पंडरिया), नरेंद्र कुमार निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया( पंडरिया), श्रीमती सुरेखा परषोत्तम निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत बहरमुडा (कवर्धा), उपसरपंचों, पार्षद तथा पंचों को श्रीफल,फूलमाला,स्मृति चिन्ह एवं साल देकर समाज के द्वारा सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में शिवकुमार निर्मलकर, टी आर निर्मलकर, लखन निर्मलकर, फेरहा राम निर्मलकर, सुशील निर्मलकर, मधुर निर्मलकर ,छेदूलाल निर्मलकर, दशरथ निर्मलकर,मोहन निर्मलकर, कृपाल निर्मलकर, जितेंद्र रजक, मदन निर्मलकर, रामेश्वर निर्मलकर, यशवंत निर्मलकर, जगदीश निर्मलकर, पूरन निर्मलकर,सुखीराम निर्मलकर, बोधन निर्मलकर, आनंद निर्मलकर,सुखनंदन निर्मलकर, महेश निर्मलकर, सरजू निर्मलकर, विश्वनाथ निर्मलकर, पन्ना निर्मलकर, बलिराम निर्मलकर, कोमल निर्मलकर, पीतांबर निर्मलकर, विजय निर्मलकर, धनीराम निर्मलकर, शिवनाथ निर्मलकर, रमेश निर्मलकर सहित चारों विकास खंड से काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पुरुषोत्तम निर्मलकर ग्राम खमरिया (कुंडा) तथा आभार प्रदर्शन श्री महेश कुमार निर्मलकर ग्राम लिमो के द्वारा किया गया।