अभिषेक आदिले की रिपोर्ट

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने और लैंगिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत में सभी महिलाओं का स्वागत टीका चंदन लगाकर किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया |मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 21 के पार्षद बालकी कुजूर, वार्ड 22 की पार्षद आशा साहू ,डॉक्टर वीना मैडम का स्वागत फूल के पौधे और स्मृति चिन्ह देकर किया गया| अतिथि के रूप में ममता बघेल, हेमा शर्मा,तनु मुखर्जी,अंजली पटेल,अमृता पलेरिया, नीलम कुकरेजा,रजविंदर कौर,थॉमस सिस्टम का स्वागत फूल का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर वीना मैडम ने अपनी उद्बोधन में कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल करें और समान अधिकार प्राप्त करें |पार्षद बालकी कुजूर और आशा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की सच्ची प्रगति तभी होगी जब लैंगिक भेदभाव खत्म होगा और उनकी पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा| कार्यक्रम के अंतर्गत बंदिता मिश्रा ने अपने भाषण में कहा कि घर परिवार से बाहर निकल कर महिलाओं को अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए |सांस्कृतिक कार्यक्रम कुसुम साहू,रजनी श्रीवास, सरिता बघेल,दुर्गा राजपूत,अनीता साहू,सत्यभामा,नीलम कुकरेजा, नेहा अग्रवाल, शारदा जायसवाल, दीपा अग्रवाल, नीतू साहू,सरिता श्रीवास, मीनाक्षी शर्मा, रीतू नागरा,राधिका पटेल, सरिता अग्रवाल ,किरण केवट द्वारा प्रस्तुत किए गए| कार्यक्रम में मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा और रेखा शुक्ला के द्वारा किया गया |अंत में पुरस्कार वितरण एवं रात्रि भोज किया गया| प्रथम पुरस्कार प्रिया बंजारे, दूसरा पुरस्कार नीतू साहू, तीसरा पुरस्कार सरिता श्रीवास को प्राप्त हुआ और लकी ड्रा निकाला गया जिसमे रानी तिवारी, रेखा शुक्ला, सुनीता राठौर को इनाम प्राप्त हुआ |नारी शक्ति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्पा पाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल,सचिव शारदा जायसवाल के द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई|