कोरबा : विद्युत कंपनी ने आखिरकार विवादित असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल को कोरबा से हटा दिया है। वितरण कंपनी के कर्मचारी से फोन पर गाली गलौज करने को लेकर पटेल सुर्खियों में आई थी। बिजली कर्मचारी संघ इस मामले को लेकर आंदोलन किया और अल्टीमेटम भी दिया।
छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी के कोरबा स्थित सुप्रिन्टिंडिंग इंजीनियर पीएल सिदार ने मामले की रिपोर्ट ऊपर भेजी थी। अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। मामले में कुछ कर्मियों के बयान भी लिए गए। जिसके बाद बिजली कम्पनी के मानव संसाधन विभाग ने अस्सिटेंट इंजीनियर माधुरी पटेल को कोरबा पाडिमार जोन से हटा दिया। उन्हें पेंड्रा रोड में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस डिवीजन में भेज दिया गया है। अब पाडि़मार जोन में श्रीमती लकड़ा को पदस्थ किया गया है।
23 मार्च को जंफर कटने की बात को लेकर माधुरी ने अपने स्टाफ चक्रधर कँवर से दुर्व्यवहार किया। मोबाइल पर बेहद भद्दी गालिया दी गई। इसका ऑडियो वायरल हुआ तो लोगों ने जाना कि वितरण कम्पनी में ऐसे भी अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं। इस मामले ने जमकर सुर्खिया बटोरी। बीएमएस ने प्रदर्शन के साथ धमकी दी थी कि अगर एई पर कठोर कार्रवाई नही हुई तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर रजिस्टर्ड कराई जाएगी। माना जा रहा है कि आगे की परिस्थितियों को ध्यान में रख उच्च अधिकारियों ने लचीलापन नही दिखाया और एई की छुट्टी कोरबा से कर दी।