रायपुर – जनपद पंचायत धरसीवां क्षेत्र क्रमांक 24 के अंतर्गत ग्राम सम्मानपुर नकटी में चुनाव के पश्चात प्रथम भर नवरात्रि के पवन पर्व पर ज्योति प्रज्वलित पूजन में शामिल हुए, एवं पूजन पश्चात ग्राम के बुजुर्ग एवं युवा साथियों के द्वारा नीरज निर्मलकर का सम्मान किया गया । इस पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सम्मानपुर के सरपंच बिहारी यादव जी , बसंत साहू जी, ओबीसी मोर्चा विधानसभा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल जी, रोशन साहू जी, रूपराम यादव जी, एवं युवा साथी उपस्थित रहे।