बीजापुर : बीजापुर में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। कल पोटा केबिन के एक और छात्र की मौत हो गई। दुगईगुड़ा पोर्टाकेबिन में अध्ययनरत तीसरी कक्षा के छात्र की मौत की खबर है। मृतक नीतीश धुर्वा जिनिप्पा का निवासी था।दो दिन पहले परिजन बच्चे को लेकर गांव गए थे। गांव में बच्चे ने दम तोड़ा ।
बताया जा रहा है पोटा केबिन छात्रावास में इलाज न मिलने से मौत हो गई।आश्रमों में बच्चों की अकस्मात/अज्ञात बीमारी से मौतों पर निगरानी की जरूरत है। बस्तर में आश्रम छात्रावास में इलाज के अभाव में बच्चों की मौतो को लेकर बजट सत्र में कांग्रेस के विधायकों ने सरकार की घेरेबंदी की थी ।
विधायकों ने कहा था कि अब तक वहां सौ से अधिक बच्चों की मौते हो चुकी है। और सरकार केवल 14-15 ही बता रही।