भिलाई : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव (भोलू) से पूछताछ करने गुरुवार को सीबीआई की टीम भिलाई पहुंची। करीब 15 मिनट तक टीम ने राकेश श्रीवास्तव से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने राकेश से महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल और शुभम सोनी से संबंधों को लेकर जानकारी ली। राकेश से टीम ने उनकी पुस्तैनी संपत्ति के संबंध में भी पूछताछ की गई। कई प्रॉपर्टी में पार्टनशिप को लेकर भी जानकारी ली गई। इसके बाद टीम उसका मोबाइल नंबर लेकर लौट गई।
गौरतलब है प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव ऐप से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर रहा है, जिसका खुलासा राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। ईडी ने पहले भी राज्य में इस मामले में कई छापे मारे थे और अवैध सट्टेबाजी व गेमिंग एप के दो मुख्य प्रवर्तकों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ अभियोजन शिकायतें (आरोप पत्र) दायर की थीं।
महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था. इस पर यूजर्स पोकर जैसे कार्ड गेम्स और अन्य गेम खेल सकते थे. इस एप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी. इसकी शुरुआत 2019 को छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने की थी।