कोरबा : सरकारी व्यवस्था का अपना दायरा है और इसके अंतर्गत जनता से जुड़े काम किए जा सकते हैं। इससे अलग हटकर लोगों को अपने स्तर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है। विभिन्न प्रकार की बुराइयों से दूर रहकर और आपस में समन्वय बनाकर भी ग्रामीण लोग अनुकूल स्थिति बना सकते हैं। सुशासन इसी शर्त पर केंद्रित है। कटघोरा क्षेत्र में पुलिस ने अपनी स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को सकारात्मक सलाह दी।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्राम तुमान, बिंझरा, सिंघिया, लखनपुर में जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों को बताया कि अच्छाई किसमें है। उन्होंने युवाओं को आपराधिक गतिविधियों व नशे से दूरी बनाने को कहा। शराब का सेवन कर वाहन न चलाने के साथ कहा कि नशा जीवन के लिए सबसे बेकार है और अपने साथ-साथ परिवार, समाज में तिरस्कार का कारण बनता है। अपील की गई कि अगर कोई ऐसी बुराई में जकड़ा है तो उसे सुधारें और दूसरों को भी सही रास्ते पर लाने की कोशिश करें। श्री तिवारी ने बताया कि सुशासन अभियान अच्छी मंशा से चलाया जा रहा है। अगर पंचायतों में कोई समस्या है तो इस बारे में पुलिस को अवगत कराएं ताकि निराकरण हो सके। पुलिस ने दुर्घटना की स्थिति में लोगों को डायल 112 की सेवा लेने के साथ अन्य मामलों में पुलिस को सूचना साझा करने के लिए तैयार रहने को कहा और इसके फायदे बताए।

साइबर फ्रॉड से भी बचना जरूरी
थाना प्रभारी ने महिलाओं व ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया। कहा गया कि ईनामी कूपन, लॉटरी, गाड़ी के नाम पर ओटीपी तो किसी से भी भूलकर शेयर न करें। आजकल परीक्षा के चक्कर में लोग यहां-वहां संपर्क कर रहे हैं और ऐसी स्थिति का नाजायज फायदा ठग उठा सकते हैं। इसलिए इस बहाने आने वाले मोबाइल कॉल या मैसेज पर बिल्कुल ध्यान न दें।