कोरबा : कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में राधिका साहू (19) ने अपने घर में पाइप के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और मौके से एक मोबाइल बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि राधिका ने आत्महत्या से पहले वीडियो कॉल पर बिलासपुर निवासी एक विधि से संघर्षरत बालक से बात की थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, राधिका पढ़ाई छोड़ने के बाद बिलासपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। घटना से पहले बालक बाइक से उसे कोरबा छोड़ने आया था। इसके बाद राधिका बार-बार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बालक ने फोन बंद कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया। साइबर सेल की जांच में पता चला कि दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। बालक ने राधिका पर मानसिक दबाव बनाया और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया।
परिजनों की शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना कृत्य स्वीकार किया। विधिसम्मत कार्रवाई के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड, कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया गया और बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किशोरों के मोबाइल और इंटरनेट उपयोग पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कदम उठाए जा सकें।