कोरबा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में भीषण आग लग गई, जिससे दो चारपहिया वाहन और कई बाइक आग की चपेट में आ गए। आग कंपनी के यार्ड से लगे वन विभाग के नर्सरी में भी फैल गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया और दमकल वाहन तथा 112 को सूचना दी गई। नगर सेना की तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

आग का कारण अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यार्ड के पीछे वन विभाग का जंगल है जहाँ किसी के द्वारा वहां आग लगा दिया गया जहां आग फैलने-फलते याद तक जा पहुंचा और दीवाल से होते हुए यार्ड में खड़ी वाहनों तक जा पहुंची। और देखते ही देखते आग की लिपटे बढ़ने लगी यार्ड में गार्ड ने इसकी सूचना तत्काल अपने मालिक को दी जहां तत्काल 112 और दमकल वाहन को मौके पर बुलाया गया।

नगर सेना टीम की तीन दमकल वाहन एक के बाद एक मौके पर पहुंचे और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। केसीएन कंपनी के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कहीं ना कहीं वन विभाग की लापरवाही इसमें सामने आ रही है अगर जंगल में आग लगी थी तो वन विभाग के तीन मौके पर क्यों नहीं पहुंची और आग पर काबू क्यों नहीं पाया गया। कंपनी के मालिक ने बताया कि याद पर कई गाड़ियां खड़ी हुई थी जिसमें से दो चार पहिया वाहन बाइक के अलावा टायर में आग लगी है लाखों को नुकसान हुआ है।

आग बुझाने के प्रयास नगर सेना की तीन दमकल वाहन ने आग बुझाने के लिए घंटों तक मशक्कत की। जहां नगर सेवा के प्रभारी पी बी सिदार ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही खुद वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह आप पर काबू पाने का प्रयास किया। आग कंपनी के यार्ड और वन विभाग के नर्सरी में फैल गई थी। वही जंगल में कई छोटे बड़े पेड़ जलकर खाक हो गए। यह घटना कोरबा में आग की सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता को दर्शाती है।