जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम टूरिस्टों पर हुए एक कायराना आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए हैं. आतंकियों को खोजकर बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना के जवान पूरे कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर गए पीएम मोदी ने यात्रा को बीच में ही खत्म कर दिया है और वो वापस दिल्ली आ चुके हैं. यहां हम आपको हमले से लेकर अब के 10 बड़े अपडेट से वाकिफ कराते हैं.
- हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भीषण आतंकी हमले में मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हमले में नौसेना का एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो का एक अन्य अधिकारी भी मारा गया है. पहलगाम आतंकवादी हमला तब हुआ है जब सालों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. पहलगाम में जहां हमला हुआ वह बैसरान है जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ उन ट्रेकर्स के लिए एक कैंप साइट भी है जो ट्यूलियन झील तक आगे ट्रैक करके जाते हैं.
- हमले के तुरंत बाद इंडियन आर्मी आतंकवादियों को खोजकर बाहर निकालने के लिए एक्टिव हो गई. X पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि पर्यटकों पर क्रूर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बैसरान, पहलगाम, अनंतनाग में एक संयुक्त तलाशी अभियान (ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन) शुरू किया गया है. “तलाशी अभियान फिलहाल जारी है, सभी प्रयास हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर केंद्रित हैं.” पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- जम्मू क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है और कई रात में ही स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रमुख संगठन जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या पर चिंता जताते हुए बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है. देर शाम जहां डोडा शहर में लोगों ने प्रदर्शन किया और पुतले जलाए, वहीं सनातन धर्म सभा की किश्तवाड़ इकाई ने हमले के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया है.
- हमले की खबर आने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे गए. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ब्रीफ किया. एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
- अमेरिका, रूस, ईरान, सऊदी से लेकर इटली तक, तमाम देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. उम्मीद करते हैं कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी.
- आतंकवादी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी दो दिनों की यात्रा को बीच में ही खत्म करते हुए बुधवार की सुबह नई दिल्ली लौट आए. उन्होंने विमान से उतरते ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक ब्रीफिंग बैठक की.
- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ “पूर्ण कश्मीर बंद” का आह्वान किया है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं विश्वास से परे हैरान हूं. हमारे आगंतुकों पर यह हमला घृणित है. इस हमले के अपराधी जानवर हैं, अमानवीय हैं और तिरस्कार के योग्य हैं. निंदा के कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं.”
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद, टाटा ग्रूप की एयरलाइन एयर इंडिया घाटी से लौटने के इच्छुक लोगों के लिए बुधवार को श्रीनगर से दो अतिरिक्त फ्लाइट संचालित करेगी. एयर इंडिया और उसकी बजट एयरलाइन शाखा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी 30 अप्रैल तक श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों पर फ्री रिशेड्यूलिंग और फुल रिफंड की घोषणा की है.
- पहलगाम आतंकी घटना के बाद मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651, आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623 से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए. मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की जानकारी ली जा सकती है. वहीं 9419051940 नंबर पर व्हॉट्सएप किया जा सकता है.
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने “कायरतापूर्ण हमले” की निंदा करते हुए इसे “मानवता पर कलंक” बताया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री अमित शाह से बात की है पहलगाम हमले के मुद्दे पर अपडेट लिया है.