Vaishakh Amavasya 2025 Upay: 27 अप्रैल को वैशाख महीने की अमावस्या है। शास्त्रों में वैशाख महीने की अमावस्या को स्नान-दान करने का बहुत ही महत्व बताया गया है। इस दिन किसी तीर्थ स्थल पर स्नान-दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन किसी कारण वश आप तीर्थ स्थल पर जाने में असमर्थ है तो घर पर ही नहाने के पानी थोड़ा-सा गंगाजल मिलाकर स्नान करने के पश्चात कुछ-न-कुछ दान अवश्य करें। इससे भी आपको पुण्य फलों की प्राप्ति होगी। इसके अलावा किसी भी अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने का भी विधान है। 

अमावस्या के दिन दूध, चावल की खीर बनाकर, गोबर के उपले या कंडे की कोर जलाकर, उस पर पितरों के निमित्त खीर का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाने के बाद थोड़ा-सा पानी लेकर अपने दाएं हाथ की तरफ, यानी भोग की बायीं साइड में छोड़ दें। अगर आप दूध-चावल की खीर नहीं बना सकते तो अमावस्या के दिन घर में जो भी शुद्ध ताजा खाना बना है, उसका ही पितरों को भोग लगा दें। साथ ही अमावस्या के दिन एक लोटे में जल भरकर, उसमें गंगाजल, थोड़ा-सा दूध, चावल के दाने और तिल डालकर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके पितरों का तर्पण करना चाहिए। इसके अलावा अमावस्या के दिन तंत्र-मंत्र से जुड़े कुछ खास उपाय करने से अलग-अलग फलों की प्राप्ति होगी। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि वैशाख अमावस्या के दिन क्या उपाय करने से क्या विशेष फल मिलेंगे।

वैशाख अमावस्या के दिन करें ये अउपाय

  • अगर जीवन में आपको किसी भी तरह की परेशानी है, तो उससे निजात पाने के लिए अमावस्या अमावस्या के दिन एक लाल रंग का मोटा धागा लेकर गले में पहनें और उसे अगले महीने की अमावस्या तक पहने रखें। आपको बता दें कि अगले महीने अमावस्या तिथि 26 मई की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 27 मई की सुबह 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दिन दौरान वह धागा अपने गले से निकालकर रात के समय घर से बाहर कहीं विराने में गड्ढा खोदकर दबा दें।
  • आर्थिक समस्याओं से निजात पाने के लिए अमावस्या के दिन 8 कागजी बादाम और 8 काजल की डिबिया लेकर, रात के समय उन्हें एक काले कपड़े में बांध कर अपनी पैसों की अलमारी या तिजोरी के नीचे रख दें। अगले दिन उस काले कपड़े को बादाम और काजल की डिबिया समेत पानी में बहा दें।
  • अगर आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा खींचतान बनी रहती है, तो अमावस्या के दिन थोड़ा-सा दूध लेकर, उसमें एक चुटकी शक्कर मिलाकर किसी कुएं में डाल दें। अगर आपको घर के आस-पास कहीं कुआं न मिले तो घर के बाहर कच्ची मिट्टी में दूध डाल दें और उसके ऊपर थोड़ी-सी मिट्टी डाल दें।
  • अगर दूसरे लोग आपकी दिन-ब-दिन बढ़ती तरक्की को देखकर आपसे जलते हैं, आपकी पीठ पीछे दूसरे लोगों से बुराई करते हैं, लेकिन सामने से आपकी तारीफ करते हैं, तो ऐसे लोगों से पीछा छुड़ाने के लिए अमावस्या के दिन शाम के समय एक रोटी लेकर, उस पर सरसों का तेल डालकर दूसरी रोटी की सहायता से चुपड़ दें। तेल चुपड़ी दोनों रोटियों को काले कुत्ते को डाल दें।
  • अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो अमावस्या के दिन थोड़े-से राई के दाने हाथ में लेकर आधी रात को अपने घर के चौक में या घर की छत पर जाकर घड़ी की विपरित दिशा में तीन चक्कर काटें। इसके बाद थोड़-थोड़े राई के दाने दसों दिशाओं में फेंक दें।
  • अगर आपके परिवार का कोई सदस्य कुछ दिनों से अस्वस्थ है या आप स्वयं अस्वस्थ हैं तो अमावस्या के दिन स्नान आदि के बाद अस्वस्थ व्यक्ति के पहने हुए कपड़े से एक धागा निकाल लें और उस धागे को रूई के साथ मिलाकर उसकी बत्ती बना लें। अब एक मिट्टी के दिये में सरसों का तेल डालकर, वह बाती लगा दें और हनुमान जी के मंदिर के बाहर वह दीपक जला दें।
  • धन की प्राप्ति के लिए अमावस्या के दिन रात के समय एक पानी वाला नारियल लें और शिव प्रतिमा के सामने उस नारियल को धन प्राप्ति की कामना करते हुए जमीन पर तोड़ दें। अब नारियल के इन टूटे हुए टुकड़ों को भगवान शिव की प्रतिमा के पास ही रख दें और रात भर वहीं रखा रहने दें। सुबह उठकर उन नारियल के टुकड़ों को वहां से उठा लें और घर के सब सदस्यों में बांट दें।
  • अगर आपकी कोई खास इच्छा है, जो बहुत समय से पूरी नहीं हो पा रही है तो अमावस्या के दिन एक नारियल लेकर उसे देवी मां का नाम लेकर तोड़ दें। अन्दर से प्राप्त गिरी के 42 टुकड़े करें। 3 टुकड़े भगवान शंकर को चढ़ायें, नौ टुकड़ें छोटी कन्याओं को बांट दें। दो टुकड़े दर्जी को, दो टुकड़े माली को, दो टुकड़े कुम्हार को प्रसाद के रूप में बांट दें और चार टुकड़े अपने लिए रख कर शेष बीस टुकड़े मंदिर में चढ़ा दें या प्रसाद के रूप में बांट दें।
  • अपने करियर को एक नई दिशा देने के लिए अमावस्या के दिन एक पानी वाला नारियल लें और उस पर लाल रंग का धागा सात बार लपेटकर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
  • अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए अमावस्या अमावस्या के दिन रात के समय मंदिर के दरवाजे बंद होने से पहले घी का एक दीपक जलाएं। अगर घर के बाहर मंदिर में नहीं जा सकते हैं, तो रात को सोने से पहले घर के मंदिर में ही घी का दीपक जलाएं। देखिये जो आप रोज शाम की पूजा के लिए दीपक जलाते हैं, वो दीपक अलग है, वो तो आपको जलाना ही है, लेकिन साथ ही रात को सोने से पहले एक और घी का दीपक आपको जलाना है।
  • अपने परिवार से सारी परेशानियों को मिटाने के लिए और खुशियों को बरकरार रखने के लिए अमावस्या के दिन 5 लाल फूल और तेल के 5 दीपक जलाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। अगर ये उपाय आप शाम को दिन छिपने के बाद करें, तो और भी अच्छा है। बाकी आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, अपने बिजनेस को दूर-दराज तक फैलाना चाहते हैं तो अमावस्या के दिन आपको स्नान आदि के बाद दुर्गा मां की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए, कपूर से उनकी आरती करनी चाहिए और उसके बाद हलवे और उबले हुए चने का भोग लगाना चाहिए।