भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है। उनका मानना है कि पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग मिडिल ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ियों की जगह विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं और अगर वो आने वाले मैचों में ऐसा ही करते रहे तो उनकी टीम इस सीजन खिताब नहीं जीत पाएगी। मनोज तिवारी ने PBKS के हेड कोच रिकी पोंटिंग के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया है।
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर मनोज तिवारी का हैरान करने वाला दावा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का 9वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के बाद मनोज तिवारी ने X पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट की आलोचना की। मनोज तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी गट फीलिंग कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए मैच में जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब उन्होंने देखा कि कोच ने भारत के इनफॉर्म बल्लेबाज नेहल वढेरा और शशांक सिंह को बैटिंग के लिए नहीं भेजा, इसके बदले उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम ही दिखा। अगर वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो टॉप-2 में जगह बनाने के बावजूद वह खिताब जीतने से दूर रह जाएंगे।
KKR के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे थे पंजाब के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से नंबर चार पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए। वहीं पांच पर मार्को यानसेन और 6 नंबर पर जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। वहीं फॉर्म में चल रहे नेहल वढेरा और पावर हिटर शशांक सिंह बेंच पर बैठे रहे। पंजाब की टीम इस मैच में आखिरी के 6 ओवर में सिर्फ 50 रन ही बना पाई। अगर इन दोनों बल्लेबाजों को आखिरी के ओवर में बैटिंग करने के लिए भेजा जाता तो शायद पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर और भी ज्यादा हो सकता था।
मैच की बात करें तो बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया। पंजाब किंग्स ने 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। केकेआर ने 202 रनों के टारगेट के जवाब में एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हो पाया।