रायपुर: बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में युवा रजक धोबी समाज की बैठक सम्पन्न हुआ।
जिसमें युवाओं को समाज की दिशा दशा सुधारने औऱ सक्रिय भागीदारी पर विस्तृत चर्चा किया गय
वरिष्ठ समाजसेवी चूड़ामणि निर्मलकर ने कहा कि मानवता एवं समाज के लिए उच्चतम मानकों एवं स्तर पर निस्वार्थ सेवा और स्वयं सेवा लिए युवाओं को तैयार तथा प्रोत्साहित करना । समावेशी विकास की दिशा में युवाओं को सशक्त करना जिससे कि वे अग्रणी भूमिका निभा सकें तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सुशासन हेतु अपेक्षित परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकें ।
छ. ग.शासन रजककार बोर्ड़ के सदस्य लक्ष्मीकांत निर्णजक ने युवाओं से कहा कि समाज की मजबूत नींव हम तभी रख सकते हैं, जब हम अपने व्यक्तित्व में अच्छे गुणों का समावेश करें। समाज के लिए कुछ करते वक्त यह न सोचें कि यह काम मैं ही क्यों करूं, ऐसी सोच रखना जरूरी है। इस भावना को अपने भीतर से समाप्त कर युवाओं को आज अपने करियर के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ करने का जज्बा लेकर आगे बढ़ना होगा, तभी एक बेहतर कल का निर्माण हो सकेगा।

युवा समाजसेवी एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष राजा निर्मलकर ने युवा की सम्बोधित करते हुए कहा कि यूवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी । अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए समाज सेवा में भी भागीदारी सुनिश्चित करें।

समाजसेवी दिनेश निर्मलकर ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद, कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमें हमेशा आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी को संस्कारवान बना कर ही हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। बैठक के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री, विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर सभी युवा साथियों ने पुष्प गुच्छ भेंट बधाई दी।

इस अवसर पर चंद्रनारायन निर्मलकर, जिला युवा अध्यक्ष कुलदीप रजक,युवा समाज सेवी सन्दीप रजक,कमलेश निर्मलकर, प्रफुल्ल निर्मलकर, सतीश रजक,उमेश रजक,अरुण कुमार कर्ष,कृष्णा, समीर रजक,मनीष निर्वजक, विक्रम रजक,ललित रजक,दीपेश रजक,सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।