सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 21 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र के दीदी जी द्वारा–नर्सरी,अरुण, उदय,प्रथम — के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापी गई
आंगनबाड़ी केंद्र के दीदी अनीता देवांगन एवम विद्यालय की चिकित्सा प्रमुख श्रीमती संगीता वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वजन त्यौहार का आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान किया जाता है, इस त्यौहार का मकसद बच्चों के पोषण स्तर का आकलन करना और कुपोषण से लड़ना है

बच्चों के पोषण के लिए उन्हें हरा साग सब्जी चावल दाल और रोटी जैसे पौष्टिक आहार दिए जाने के बारे में बताया गया
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार एवं दीदी जी उपस्थित हुए! उक्त जानकारी श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी जी, एवं कक्षा अरुण के कक्षा चार्य — श्री सुरेश सोनी ने दी!