रायपुर : वीआईपी रोड रायपुर के विभिन्न क्लबों एवं बार में हो रहे नशे के करोबार एवं चाकूबाजी घटनाओं को लेकर विहिप बजरंग दल रायपुर जिला संयोजक हितेश साहू द्वारा द्वारा थाना तेलीबांधा में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिए। इसमें हमारे जिले के मंत्री राम बाबू मंडल जी, प्रखंड संयोजक आदित्य यादव जी, दया जी , ईश्वर जी आदि मौजूद थे।