ग्राम _तरदा मे आज गाँधी जयंती के अवसर मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन निस्वार्थ सेवा समिति के द्वारा गाँधी चौक तरदा मे रखा गया रक्तदान करने के लिए भारी संख्या मे हमारे युवा भाई लोग अपना रक्तदान किये इस कार्यक्रम मे उपस्थित रामपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय फूलसिंग राठिया जी विधायक प्रतिनिधि शांति स्वरुप महंत जी अमर खांडे जी मुन्ना निषाद जी गत्तू जी श्रवण कुमार राठिया जी सरपंच पीडिया प्रकाश दास जी पंच तरदा संतोष पटेल कोमल पटेल राजकुमार कौशिक उमाशंकर निर्मल कौशिक जी रथ राम पटेल जी एवं निस्वार्थ सेवा समिति के सभी सदस्य ब्लड बैंक के सभी dr. मैडम समस्त स्टाप के लोग उपस्थित थे!