रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद प्रथम प्रदेश भाजपा कार्यालय पँहुचे, नवनियुक्त अध्यक्ष नेहरू लाल निषाद का पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाकर केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। और हम पूरी मेहनत और लगन से इस काम को करेंगे। हमें पिछड़ों के हित में जो भी निर्णय लेने होंगे, हमारा आयोग जरूर लेगा। इस अवसर पर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कार्यालय प्रभारी चूड़ामणि निर्मलकर, मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।