राजिम: गरियाबंद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई से मंडेली तक मार्ग जर्जर हालत में है और ADB सड़क निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रही हैं।घटारानी और जतमई प्रदेश के पर्यटक स्थल की रूप में बड़ी विख्यात हो चुका है, साल भर पर्यटक बड़ी संख्या में यंहा दूर दूर से पहुँचते हैं।लेकिन यहां के सड़क की जर्जर हालत से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

घटारानी मार्ग से पूर्व 7किलोमीटर दूर मार्ग बंद कर दिया गया है लेकिन वहां कोई सूचना पटल नही होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही हैं।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने ADB सड़क निर्माण एजेंसी और जिम्मेदारी अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराजगी जाहिर किया है।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गति में तेजी नही आयी तो इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव तक शिकायत करने की बात कही है।