कोरबा : बारिश का मौसम समाप्त होते ही जिले के सभी नदियों का नदी का जलस्तर कम हो गया हैं। नदियों के तट के भारी मात्रा मे रेत बहकर जमा हो गयी हैं। आरोप लगा हैं की रेत का जमाव होते ही रेत का खनन करने वाले माफिया भी सक्रिय हो गए हैं, जो रेत घाट से अवैध रूप से खनन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मांड नदी से रेत का खनन किये जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया को दी। जिस पर उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर व्यापक पैमाने पर रेत की चोरी होना पाया। अवैध उत्खनन रोकने और सख्त कार्यवाही को लेकर उन्होंने उप संचालक खनिज को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।