हम बात कर रहे है, छत्तीसगढ़ टाइम्स नाउ ब्यूरो चीफ रायपुर नीरज निर्मलकर के यहां उसकी बेटी का जन्मोत्सव की उसकी बेटी मान्या निर्मलकर का आज जन्मोत्सव मनाया गया, सुबह से आज मंदिर में पुजा अर्चना करने के बाद बच्चों में मिठाई चॉकलेट बाटा गया। फिर शाम को पांच रंगों से चावल को रंग कर उससे स्वस्तिक बनाया गया, उसके पश्चात वैदिक मंत्रों के साथ आने वाला समय सुख शांति से भरा रहे संकल्प करके प्रज्वलित किया गया।
