कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम चाकाबुड़ा में आज सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान भुवनेश्वर राव उर्फ टिंकू के रूप में हुई। उसके पीठ और हाथ पर निशान मिलने से घटना की जांच में नया मोड़ आया है।
पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के नशेड़ी प्रवृत्ति के होने और असामान्य हरकतों की खबरें हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय होगी।