कोरबा : समाज को आगे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज संगठन में जुड़ने, समाज के लिए जागरूक करने भामापासा के बयलाज और कबीर साहेब के बताए हुए मार्गदर्शन पर अग्रसर होने आदि मुद्दों पर तथा भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज का जपेली सोसायटी के चुनाव संबंधी चर्चा का आयोजन दिनाक 13/11/2024 दिन बुधवार को सम्पन होगा.

जिसमे भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के राष्टीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्रीमान विद्याविनोद महंत विशिष्ट अतिथि श्रीमान राम दास,राष्टीय उपाध्यक्ष सुखी दास ब्लाक सचिव सुभाष दास व जिला अध्यक्ष श्रीमान इतवार दास,जिला सचिव श्रीमान श्रीमान प्रताप दास ब्लाक अध्यक्ष श्रीमान रोहन दास चुनाव अधिकारी शत्रुहन दास दुबे दास करन दास शिवपाल दास उपस्थित होंगे, ग्राम खोडरी में चुनाव संबंधी चर्चा संपन्न होगा l