कोरबा : जिले के कुसमुंडा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 14 नवंबर दिन गुरुवार को — देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती पर बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया.
इस अवसर पर नर्सरी, अरुण, उदय, एवं प्राथमिक विभाग के भैया बहनों द्वारा–“बाल्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया– जिसमें भैया बहनो ने चाचा नेहरू, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, तात्या टोपे, डॉ भीमराव अंबेडकर, पुलिस फौजी, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई होलकर, डॉक्टर, किसान, के रूप में सज धज कर विद्यालय आए, और अपना परिचय देते हुए अपना विचार व्यक्त किए इसी क्रम में मिडिल विभाग के भैया बहनों द्वारा — पंडित नेहरू पर चित्रकला रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता कराया गया.
हाई स्कूल के बड़े भैया बहनों द्वारा– पंडित जवाहरलाल नेहरू पर अंग्रेजी में स्पीच एवं अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता कराया गया साथ साथ ही कक्षा नवम से द्वादश के बच्चों का संगीत दौड़, खो खो, एवं सहभोग का कार्यक्रम हुआ.
संस्था के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक ने — भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि- विश्व बाल दिवस पर –” हर – बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन देने की आवश्यकता है. बच्चों को जिम्मेदारी के साथ सामूहिक कार्य करने की आवश्यकता है। बाल दिवस में बच्चे शिक्षा, संस्कार और कर्तव्यनिष्ठ से कार्य करते हुए देशहित का संकल्प और नेहरू जी के पदचिह्नों पर चलना स्वीकार करते हैं!
समस्त आचार्य परिवार के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा.