रायपुर : सीजीपीएससी घोटाले मामले में टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने श्री बजरंग पावर के डॉयरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। सोनवानी पूर्व आईएएस है और पीएससी के अध्यक्ष रहे थे। पीएससी में धांधलीकर सोनवानी के कई रिश्तेदारों चयन की शिकायत थी। मामले में भाजपा के नेता और पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी पेश की थी।
टामन सिंह सोनवानी के अलावा पीएससी के सचिव रहे जीवन किशोर ध्रुव पर पीएससी में भाई भतीजा वाद के आरोप लगे थे। ननकी राम कंवर ने 18 अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करवाई थी। जिसके अनुसार सोनवानी ने अपने बेटे बेटी के अलावा भतीजा बहू एवं अन्य रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर डीएसपी एवं आबकारी अधिकारी जैसे बड़े पदों पर नियुक्ति दी थी इसके अलावा तत्कालीन राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलको के बेटे– बेटी और कांग्रेस नेताओं तथा अफसर के बच्चों के अवैध तरीके से चयन का आरोप लगा सीबीआई जांच की मांग की गई थी। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिलासपुर के साइंस कॉलेज में हुई सभा में पहले नरेंद्र मोदी फिर अमित शाह ने पीएससी के गुनहगारों को नहीं बख्शने की बात कही थी।