रायपुर – रायपुर में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है, पहले एक बुजुर्ग का मोबाइल चुराया गया फिर मोबाइल के जरिए, बैंक खाते से पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल लिया गया, मोबाइल चोरी करने के कुछ घंटों में बैंक खाता खाली कर दिया गया, साइबर क्रिमिनल एक नया तरीका अपना रहे हैं, मामला रायपुर अमानका का है । अमानका थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, आपको बता दें कि जिस मोबाइल की चोरी हुई उसमें न तो फोन पे था और ना ही गूगल पे, सिर्फ़ बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक था , जिससे चोर ने ऑनलाइन तरीके से मोबाइल से ही बैंक खाता खाली कर दी , बुजुर्ग के खाते से लगभग एक लाख इकहत्तर हजार रुपए की चोरी ऑनलाइन हो चुकी है।