कंगना रनौत हमेशा अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री हो या राजनीति हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर देती हैं। अब कंगना से हाल ही में पूछा गया कि पिछले कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी सेलेब्स से बहुत मिल रहे हैं। कई सेलेब्स उनसे मिलने आते हैं और आपने खुद कुछ समय पहले कहा था कि आपको उनसे मिलना है, लेकिन मिल नहीं पा रही हैं तो इस पर आप क्या कहेंगी।

इंडस्ट्री अनाथ की तरह है

कंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है हमारी फिल्म इंडस्ट्री, इसे बहुत ज्यादा गाइडेंस की जरूरत है और ये अंडरयूटिलाइज्ड है। आज पीएम मोदी और जो हमारे चाहे और भी मार्गदर्शक हो, मैं भी इंडस्ट्री का 20 साल से हिस्सा हूं तो हमारी इंडस्ट्री अनाथ की तरह है इसलिए जिहादी एजेंडा हो या कुछ भी एजेंडा हो कोई भी कैप्चर कर लेता है। उन्हें पैसे देकर कुछ भी करवाया जा सकता है। उन्हें दाउद लेकर चले जाता है।’

पीएम से की रिक्वेस्ट

कंगना ने आगे कहा, ‘उन्हें भी लगना चाहिए कि हां पीएम हमारा काम देखते हैं, हमें देख रहे हैं तो ये अच्छा स्टेप है। देखिए हमारी इतनी बड़ी इंडस्ट्री है, लेकिन हमारी उतनी रिस्पेक्ट नहीं है। मैंने मिलने की रिक्वेस्ट की, लेकिन आशा है जल्द मिलेंगे। मंडी के बारे में डिस्कस करना है।

कंगना से फिर पूछा गया कि ऐसा भी देखा गया है कि कई सेलेब्स की पहले कुछ और विचारधारा होती है और यहां आते हैं तो पीएम मोदी की तारीफ करते हैं। इस पर कंगना ने कहा, ‘मैंने आपसे कहा न कि ये लोग दिल के बुरे नहीं हैं। इनमें ज्यादा बुद्धि नहीं है। इन्हें लगता है यहां पैसा मिलेगा ऐसा करते हैं, लेकिन इन्हें गाइडेंस मिले तो सब ठीक होगा। मैं पीएम मोदी से भी रिक्वेस्ट करूंगी कि जो हमारे सीनियर एक्टर्स हैं किसी तरह का उन्हें पेन्शन मिले। कई कलाकार पता नहीं कैसी-कैसी स्थिति में जी रहे हैं।’