कुसमुंडा : राजा गुरु बालक दास स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुसमुंडा के होनहार छात्र रितेश कुर्रे पिता संजय कुर्रे ने बोर्ड परीक्षा2024मे कक्षा 12वीं में 86.8% अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रौशन किया उसकी इस उपलब्धि पर आज साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोरबा जिले के अन्तर्गत शासकीय विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं में विधालय एवं जिला स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया इसी के तहत रीतेश कुर्रे ने वाणिज्य संकाय में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पत्र उन्हें₹10000 नगद एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया रितेश कुर्रे उनकी उपलब्धि पर विधालय के प्राचार्य श्री लक्ष्मीकांत साहू ने बधाई दी है एवं उनके वाणिज्य संकाय के व्याख्याता मोहम्मद आजम खान एवं श्रीमती प्रतिमा मिश्रा एवं अन्य विषयों के व्याख्यातागण श्री जागेश्वर राम भगत श्रीमती एम बनाफर श्रीमती सी लकड़ा कुमारी भारती चौहान श्रीमती डा अनुपम परीक्षित तिवारी श्रीमती प्रमिला राठौर श्रीमती प्रियंका मिश्रा श्री विष्णु कुमार सोनी श्री डॉ सुरेन्द्र खूंटे श्री हबेल सिंह अघरिया श्री विजय चंद्रा श्री राहुल धुर्व और श्री रवि साहू ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।