कोरबा: छत्तीसगढ़ में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी का मामला अब दिल्ली तक पहुंच चुका है। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नोटिस भेजा है। आयोग ने शासन से 15 दिनों के भीतर इस मामले पर जवाब मांगा है, और यदि जवाब नहीं मिलता है, तो आयोग अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए मुख्य सचिव को समन भी जारी कर सकता है।
क्या है फ्लोरा मैक्स ठगी का मामला?
ननकीराम कंवर ने केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अतर सिंह आर्य से मुलाकात कर कोरबा जिले समेत अन्य जिलों में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि लगभग 40,000 महिलाओं से ठगी की गई है, लेकिन जिला प्रशासन के पास इस ठगी की सही जानकारी नहीं है। यहां तक कि थाना-चौकी स्तर पर भी महिलाओं की शिकायतें दर्ज नहीं की जा रही हैं। कंवर ने यह भी कहा कि जिले में फ्लोरा मैक्स से जुड़ी केवल कुछ छोटी कार्यवाहियां हुईं हैं, जबकि ठगी करने वाले अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो चिंता का विषय है।
आदिवासी महिलाओं के लिए खतरा
कंवर ने यह भी सवाल उठाया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी महिलाओं के साथ ठगी हुई है, तो क्या जिला प्रशासन और अधिकारी इस मामले में दोषी नहीं हैं? उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ठगी करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।