नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार, 4 दिसंबर की शाम को गुजरात के कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शाम 4 बजकर 37 मिनट पर 5 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किए गए। एनसीएस ने इसे लेकर ट्वीट किया।
एक जनवरी को भी आया था भूकंप
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया था कि एक जनवरी यानी बुधवार की सुबह गुजरात के कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिला प्रशासन ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने गांधीनगर स्थित आईएसआर का हवाला देते हुए बताया था कि भूकंप बुधवार की सुबह 10.24 बजे आया, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व (एनएनई) में स्थित था। पिछले महीने, इस क्षेत्र में 3 से अधिक तीव्रता की चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं, जिसमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था, जिसका केंद्र भी भचाऊ के करीब था।