कोरबा : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा जिले में स्थित दीपका मेगा माइंस में शनिवार की सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा 24 नंबर कांटे के पास हुआ। दीपिका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और इस बारे में आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे हैं। शीर्ष अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है।