कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने समां बांधा वार्षिकोत्सव में — सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में 26 जनवरी की शाम वार्षिकोत्सव पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में– माननीय दीपक कुमार शांडिल्य जी ( पूर्व छात्र) एम. बी. बी. एस – सिम्स बिलासपुर,- अध्यक्षता- माननीय श्री कविश यादव( पूर्व छात्र)- वरिष्ठ सलाहकार विकास प्राधिकरण रायपुर,- एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में- माननीय श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव जी ( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,- विद्या भारती मध्य क्षेत्र), माननीय श्री सत्येंद्र बंजारे ( पूर्व छात्र)- सॉफ्टवेयर इंजीनियर. डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती मृदुला चौहान ( पूर्व छात्रा )- व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफरीद, श्री रमेश राठौर ( उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा ) एवं संस्था प्रमुख श्री चिंतामणि कौशिक जी ( प्राचार्य) मंच पर उपस्थित थे श्री दीपचंद जंघेला आचार्य जी के द्वारा सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित – श्री सत्येंद्र बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि- व्यक्तित्व निर्माण के लिए हमें बड़ा सपना देखना चाहिए,- हर कम्पिटिशन मे भाग लेना चाहिए,

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कविश यादव ने — केसरी बाना सजाए वीर का श्रृंगार कर, ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर———-, गीत की पंक्ति से सबके मन को आनंदित कर दिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित– डॉ दीपक कुमार शांडिल्य ने नन्हे मुन्ने भैया, बहनो को कार्यक्रम की बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत– गणेश वंदना, मैं निकला गाडिले के —

-, राउत नाचा, पंडवानी, जस गीत, छत्तीसगढ़ी झांकी, बंगाली नृत्य, उड़िया नृत्य, बिहू नृत्य,— एवं नृत्य नाटिका में – मोबाइल का दुष्प्रभाव,– विवाह संस्कार—, ने सबके मन को मोह लिया, अंत में संस्था के प्राचार्य — श्री चिंतामणि कौशिक ने आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की उपस्थित दर्शक दीर्घा के द्वारा– भैया बहनों – का

उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन- श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी जी, श्रीमती अंजना पाराशर दीदी जी,- एवं मयंक अग्रवाल, कुमारी दीक्षा श्रीवास कर रहे थे इस

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व छात्र- श्री श्रवण यादव, श्री अविनाश पटेल,, श्री हेमंत प्रताप सिंह ठाकुर, एवं आचार्य परिवार का विशेष योगदान रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी- श्री शांति कुमार राठौर, श्रीमती काकोली चौधरी, श्रीमती सुधा चौबे, श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती संजीता बोराल, श्रीमतीभूमोती जंघेला, श्रीमती सीमा दीवान, श्रीमती भोगवती राजन एवं समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा!
