कोरबा : तापमान का पारा बढऩे के साथ आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। दर्री में आज सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान आगजनी की घटना का शिकार हो गई। इस दौरान बीटा रखा पूरा सामान स्वाहा हो गया। दुकान संचालक को लाखों की चपत लगी है। आग को नियंत्रित करने के लिए तीन अग्निशमन वाहन के द्वारा कोशिश की गई।

शराब भट्टी पुरानी बस्ती इलाके में यह घटना आज सुबह 7 के आसपास हुई। अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल में एक और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालित है जहां पर अचानक आग लग गई। बड़ी मात्रा में धुआं और आग के लपट उठते हुए देखकर लोग सक्ते में आ गए। इस मार्ग से सुबह बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए अभिभावक जा रहे थे। इसके अलावा कामकाजी लोगों का अपने गंतव्य की तरफ रुख करना हुआ। आखिर हुआ क्या है, यह जानने के लिए लोगों की भीड़ यहां पर इक_ी हो गई। शीघ्रता से पुलिस और कंट्रोल रूम को सूचना देने की कुछ देर के बाद सीएसईबी, एनटीपीसी और नगर पालिका निगम कोरबा की दमकल मौके पर पहुंची।। इनके साथ आई फायर फाइटिंग टीम ने अपने संसाधन का उपयोग करते हुए आगजनी पर नियंत्रण करने का प्रयास किया।

कॉफी देर के बाद आज पर काबू पा लिया गया लेकिन उसे समय तक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखा हुआ वाशिंग मशीन फ्रिज समेत आने सामान आज की चपेट में आने के साथ नष्ट हो गया। भीतर की स्थिति का जायजा लेने पर मालूम चला कि इस घटना की वजह से वहां पर सिर्फ अवशेष बचे हुए हैं। प्रथम दृष्टि में ऐसा माना गया कि दुकान के भीतर स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई है। दुकान का संरक्षण करने वाले कारोबारी ने बताया कि नुकसान का वास्तविक आकलन अभी नहीं हो सका है लेकिन उसे लाखों की क्षति पहुंची है। स्थानीय पुलिस का अवगत करा दिया गया है।