नटवरलाल की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र ,आज 5 बजे सुबह बरसात के पानी से जलमग्न हो गया है ,कुसमुण्डा के चारों तरफ की सड़के पानी से भर चुकी है ,लोगों का आवागमन थम चुका है ,आप तश्वीरों में देख सकतें हैं, कुसमुण्डा खदान जाने का भी रास्ता बंद हो चुका है ,जिससे कर्मचारी वर्कशॉप तक नही जा पा रहें हैं ,क्योंकि मेन एंट्री गेट कुसमुण्डा खदान जाने के रास्ते मे बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। आपको बता दें गेवराबस्ती मुख्य मार्ग व बाता बिरदा मार्ग में भी बरसात का पानी भर गया है ,जिससे लोंगो को आवाजाही करने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है ।