कोरबा – जिले के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में अध्यनरत भैया बहनो को पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद के प्रति भी जागरूक किया जाता है, एस. ई. सी. एल. कुसमुंडा एरिया के –जे. आर. सी. क्लब मैं आयोजित पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में- अंडर 17- के खिलाड़ी बहन रोशनी धीवर ( केरम ) प्रथम, मनु सकतेल ( भाला ) प्रथम, सत्यम मिरी ( भाला ) प्रथम-(गोला ), द्वितीय, दुर्गेश कैवर्त ( लंबी कूद ) द्वितीय, अनुराग कुजूर ( लंबी कूद ) तृतीय, रितेश पटेल ( ऊंची कूद ) द्वितीय, इवेंट 14 के खिलाड़ी – सूयांश यादव(800 मीटर दौड़ ) प्रथम,( गोला फेक ऊंची कूद) तृतीय इवेंट 10 के खिलाड़ी- रुद्र आर्या (200,400,500,800 मीटर दौड़ ) मैं प्रथम एवं द्वितीय स्थान रहे, रुद्र आर्या नाहक (100 मीटर दौड़ ) मे प्रथम स्थान पर रहे, पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग कार्यक्रम – सुवा नृत्य- के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ- जिसमें बहन प्रियंका, निशु रानी, सुष्मिता चौहान, डाली यादव, रिद्धि, प्रिया, पायल साहू ने छत्तीसगढ़ी मनमोहक प्रस्तुति दी इस एथलेटिक्स इवेंट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को मेडल पहनाकर एवं विशेष उपहार से प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य – श्री चिंतामणि कौशिक जी, विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती संगीता दुबे ( निर्णायक ), की प्रशंसा करते हुए शील्ड एवं साल वस्त्र से सम्मानित किया गया!