रायपुर – सिखा तामेश निर्मलकर ने धरसीवां क्षेत्र क्रमांक 24 के लिए भरा नामांकन, पंचायत क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर लड़ेंगी चुनाव, इस बार पंचायत चुनाव में भी युवा चुनावी मैदान में उतर रहें हैं, धरसीवां पंचायत क्षेत्र जनपद पंचायत धरसीवां क्षेत्र क्रमांक 24 (धरमपुरा, टेमरी , सम्मानपुर) आदि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आते हैं, पंचायत में अनेकों कार्यों के लिए ग्रामीणों को सरपंच सचिव जनपद पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते हैं,इस बार सभी नौजवान युवाओं ने कमान संभालने की ठानी है, जिसमें तामेश निर्मलकर ने अपनी धर्मपत्नी सिखा का जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है, उनके ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है, इनके परिवार में बड़े भाई नीरज निर्मलकर व इनका परिवार राजनीति में काफ़ी समय से सक्रिय हैं।