माईजी फाउंडेशन कोरबा को मिला एक और सम्मान
बिलासपुर- जिले में प्रतिवर्ष अखंड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनमेला संग हाट का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल स्व सहायता समूहों द्वारा बनाई वस्तुएं छोटे लघु उद्योगों द्वारा अनेक दुकान लगाए जाते हैं।माईजी फाउंडेशन ने भी मेले में अपनी छत्तीसगढ़ की बगिया सजाई और पांच उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह में स्थान प्राप्त कर कोरबा का मान बढ़ाया।मेला में फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निधि तिवारी सचिव श्रीमती हेमा शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा तिवारी उपाध्यक्ष श्रद्धा बुंदेला प्रतिमा मिश्रा,जयपाल साहूजी और अनेक सदस्य उपस्थित थे।अपने सराहनीय कार्यों के लिए श्रीमती कौशल्या देव साय ,हर्षिता पांडे वाणी राव के हाथों सम्मान प्राप्त कर बहुत ही खुश हुए और इसके लिए माईजी फाउंडेशन की सदस्यों ने आयोजक मंडल की प्रमुख श्रीमती चित्रलेखा तिवारी जी को हृदय से आभार और धन्यवाद दिया। भविष्य में कोरबा में भी ऐसे ही आयोजन करने की कोशिश और अपने संगठन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आगे बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही और यह बताया कि किस तरह माईजी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बनाने बेचने तथा इसके माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षित करना रोजगार देने का भी कार्य करती है।साथ ही पर्यावरण को संरक्षित स्वच्छ और समृद्धि बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण हेतु भी कार्य करते है इसके लिए वे अपने समानो को प्लास्टिक की जगह कागज या कपड़े के पैकेट का उपयोग करते है।इस तरह माई जी फाउंडेशन महिलाओं की उत्थान, विकास उन्हें स्वावलंबी बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा पर्यावरण और देश तथा अपनी छत्तीसगढ़ की माटी को बढ़ाने मान दिलाने का कार्य करते हैं।