कोरबा – जिले के कोरबा परशुराम भवन में तिरंगा सिपाही और मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।द्विज समाज के सम्मानीय सदस्य और बी जे पी कार्यकर्ता श्री देवेन्द्र पाण्डेय जी, बी जे पी कोरबा जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जी और सैनिक भाई राणाजी अपने साथियों के साथ उपस्थित थे।कार्यक्रम में द्विज समाज की सम्मानित महिलाए कामायनी दुबे,मधु पांडे,कल्पना पांडे स्मिता शर्मा ममता तिवारी, उषा शर्मा,बी जे पी कोरबा महिला अध्यक्ष वैशाली रत्नापारखी,मंजू सिंह अन्य कार्यकर्ता और मांई G फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निधि तिवारी और सचिव श्रीमती हेमा शर्मा तथा बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
भाजपा महिला मोर्चा जिला कोरबा की बहनों द्वारा सिपाही रक्षा सूत्र संकलन किया गया
स्थान –
1)- सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी
2)- सरस्वती शिशु मंदिर पुराना बस स्टैंड
3)- सेवा भारती मातृ छाया
4)- रौशनी शिशु मंदिर
5)- महिला मोर्चा कोरबा मंडल
6)- महिला मोर्चा कोसाबाड़ी मंडल
7) शिशु मंदिर कुसमुंडा गेवरा बस्ती के छात्रों और शिक्षकों ने हाथ से बनी 250 राखियां सैनिक भाईयो के लिए विद्यालय की आचार्या श्रीमती हेमा शर्मा द्वारा भेजी।
आचार्या हेमा शर्मा ने बताया कि ऐसे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का हिस्सा बन पाना सौभाग्य की बात है। वहां उपस्थित बहनों ने श्री राणाजी और अन्य सैनिको के हाथ में राखी बांध कर उनके और देश की सुरक्षा में तैनात सभी सैनिक और सिपाहियो के दीर्घायु और स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की।किसी सैनिक भाई जी कलाई सुनी ना रहे इसलिए कोरबा जिले की माता बहनों ने लगभग 8 लाख राखी संकलित कर सिपाही भाइयों को भेट की। कोरबा में यह अभियान बहुत ही सफल रहा। सभी के लिए अंत में प्रसाद और जलपान की व्यवस्था की गई थी।

देखें हाथी का आतंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *