एनएल चौहान की रिपोर्ट

कोरबा – हम बात कर रहे हैं कुसमुण्डा क्षेत्र गेवराबस्ती बस्ती की , जहाँ दक्षिण मुखि हनुमान मंदिर है ,जिसे हनुमान मंदिर चौक भी कहतें हैं , इस चौक की सुंदरता हनुमानजी की मंदिर वजह से अति मनभावन लगती है । लेकिन वहाँ की सुंदरता कुछ असामाजिक तत्वों को अच्छी नहीं लग रही ,चौक के पास एक पुरानी यात्री प्रतीक्षालय जिसे कुछ शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना कर रखा हुआ है , प्रतीक्षालय के सीधे सामने एक दुकान होने की वजह से पीछे कुछ दिखाई नहीं पड़ता , सामने एक बुजुर्ग दम्पति वहाँ दुकान लगाते हैं ,उन्होंने बताया कि रोज शाम यहाँ शराबियों का जमावड़ा लगता है , यूँ तो कुसमुण्डा पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत ,शराबियों और शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर ,रोज कार्यवाही करती है ,धारा 185 लगाती रहती है ,लेकिन अभी तक गेवराबस्ती चौक के पास शराब पीने वालों शायद नही पकड़ पाई है ,आज सुबह लगभग 6:00 बजे की तस्वीर है , जिस वक्त का ये नजारा है शराबियों के बोतल कुछ रात से पड़े हैं कुछ पुराने है । अब देखना यह है कि इन शराबियों पर कार्यवाही होती है या नही , या फिर रोज की तरह यहाँ अहाता बना रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *