नटवरलाल की रिपोर्ट

कोरबा – हाथी से जुड़ी खबर ,दंतेल हाथी को खदेड़ने कुमकी हाथी पहुंचा पंतोरा जंगल – अपने दल से बिछड़ कर कोरबा जिले में उत्पात मचाने के बाद दंतेल हाथी फिर से चांपा जांजगीर जिले के पंतोरा क्षेत्र के जगलों पहुंच चुका है। अभी उसकी वास्तविक लोकेशन खिसोरा सब स्टेशन के आसपास बताई जा रही है की बीच वन विभाग के द्वारा हाथी रिजर्व क्षेत्र से कुमकी नामक हाथी को पंतोरा खिसौरा के जंगलों में लाया गया है जहां एक महावत उसे नहला रहा है और उत्पात मचा रहे हाथी को खदेड़ने तैयार कर रहा है। फिलहाल पूरी चीजों को लेकर वन हमला बेहद सतर्क है और दो दिनों से हाथी पर नजर बनाए रखे हैं। लोगों से बार बार अपील भी की जा रही है ,बिना जानकारी अफवाह न फैलाये ,न ही किसी को गलत जानकारी दे । बने रहिये छत्तीसगढ़ times now के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *