कोरबा – जिले के सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा विद्यालय के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक जी के हाथों मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात छोटे छोटे बच्चों के विद्यारंभ की पूजा विद्यालय के आचार्य और पंडितजी श्री अशोक दुबे द्वारा सम्पन्न कराया गया।इस अवसर में अभिभावक अनेक सम्माननीय सदस्य विद्यालय के आचार्य परिवार उपस्थित रहे।अंत में सभी को प्रसाद और खिचडी भोग का वितरण किया गया।
हेमलता शर्मा की रिपोर्ट