कोरबा : नगरीय निकाय और त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। बिना किसी पक्षपात के मतदान कराने के लिए पुलिस ने 12 सौ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 35 पेट्रोलिंग पार्टी होगी जो जिले के पांच निकायों के 425 मतदान केंद्रो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में भी पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहेगी।
कोरबा जिले में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इसके लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। वोटिंग के दिन किसी तरह के विवाद की स्थिती निर्मित न हो इसके लिए योजना के तहत पुलिस ने अपनी तैयारी की है। जिले के पांच निकायों में 11 फरवरी को मतदान होंगे। जिसके लिए 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 153 सामान्य, 243 संवेदनशील और 29 केंद्रो में अति संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है।
संवेदनशील और अतिसंवेदन शील केंद्रों में पुलिस जवानों के साथ ही होमगार्ड के जवान और वन रक्षक तैनात रहेंगे। इस तरह 12 सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के दिन लगाई गई है। इतना ही नहीं 35 पेट्रेालिंग पार्टी भी बनाई गई है,जो मतदान के दिन लगातर घूमती रहेंगी।
एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से तैयार है। तीन चरणों में पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग होगी। पहले चरण में कोरबा और करतला ब्लॉक के 487 मतदान केंद्रो में वोटिंग होगी, दूसरे चरण के तहत पोड़ी और कटघोरा ब्लॉक के 447 मतदान केंद्रो में वोट डाले जाएंगे जबकि अंतिम चरण में पाली ब्लॉक 241 केंद्रो में वोटिंग होगी।
वैसे तो कोरबा में चुनाव के दौरान आज तक विवाद की स्थिती निर्मित नहीं हुई है। लेकिन पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती यही वजह है कि पहले से ही अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। अब इंतजार है मतदान का जिसके बाद शहर और गांव सरकार के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।